
Bangalore Bashers vs Chennai Smashers ECL Final Live Telecast: एंटरटेनर क्रिकेट लीग (ECL) के सीजन 2 का फाइनल मुकाबला 16 मार्च (रविवार) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर बैशर्स और चेन्नई स्मैशर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. मुकाबला रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम 7:30 बजे निर्धारित है. चेन्नई स्मैशर्स ने क्वालीफायर-1 में लखनऊ लायंस को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. चेन्नई की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और अब खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. चेन्नई की टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में तड़का लगाएंगे ये सितारें , जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दूसरी ओर, बैंगलोर बैशर्स ने एलिमिनेटर में कोलकाता सुपरस्टार्स को आठ विकेट से हराया और फिर क्वालीफायर-2 में लखनऊ लायंस पर छह विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. बैंगलोर बैशर्स के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी ताकत मजबूत बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी रही है.
बैंगलोर बैशर्स बनाम चेन्नई स्मैशर्स एंटरटेनर क्रिकेट लीग (ECL) 2025 फाइनल मुकाबला कहां और कब होगा?
एंटरटेनर क्रिकेट लीग (ECL) के सीजन 2 का फाइनल मुकाबला 16 मार्च (रविवार) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर बैशर्स और चेन्नई स्मैशर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. मुकाबला रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम 7:30 बजे निर्धारित है.
बैंगलोर बैशर्स बनाम चेन्नई स्मैशर्स एंटरटेनर क्रिकेट लीग (ECL) 2025 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देखें?
एंटरटेनर क्रिकेट लीग (ECL) के फाइनल मुकाबले को लाइव देखने के लिए दर्शकों के पास टीवी पर देखने का विकss="social_share_blk">