लंदन, 18 जून: भारत ने यहां द रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में टी तक तीन विकेट पर 120 रन बना लिए हैं. टीम के समय कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों पर एक चौके की मदद से 35 और अजिंक्य रहाणे 54 गेंदों पर एक चौके की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 92 गेंदों पर 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन, ट्रेंट बाउल्ट और नील वैगनर ने अब तक एक-एक सफलता हासिल की है. इससे पहले, लंच के बाद दो विकेट पर 69 रन से आगे खेलना शुरू किया. कोहली ने अपनी पारी को छह से आगे बढ़ाया जबकि चेतेश्वर पुजारा को अभी अपना खाता खोलना बाकी था, जिन्होंने लंच तक 24 गेंदों का सामना किया था.
That will be Tea on Day 2 of the #WTC21 Final.#TeamIndia 120/3 (Virat 35*, Rahane 13*)
Scorecard - https://t.co/CmrtWsugSK #INDvNZ pic.twitter.com/N5RtWe0tFR
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
यह भी पढ़ें- Virat Kohli का अनोखा रिकॉर्ड, ICC के सभी फाइनल मैच खेलने वाले बनें दुनिया के पहले खिलाड़ी
पुजारा हालांकि कुछ खास नहीं कर सके और 54 गेंदों पर दो चौकों की मदद से आठ रन बनाकर बाउल्ट की गेंद पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान और उपकप्तान ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. वहीं, रोहित ने 68 गेंदों पर छह चौके के सहारे 34 और शुभमन गिल ने 64 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 28 रन बनाए.