ICC WTC Final 2021: इन 3 बड़ी वजहों से भारत जीत सकता है डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला
टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 21 मई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन (Southampton) स्थित हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा. इस महा मुकाबले के लिए दोनों की घोषणा हो चुकी हैं. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले से पूर्व कई दिग्गज खिलाड़ी अपना-अपना विचार साझा कर रहे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. ऐसे में बात करें भारत के इन तीन मजबूत पहलुओं के बारे में जिससे भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला जीत सकती है तो वो इस प्रकार हैं-

टीम इंडिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम:

टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम मौजूदा समय में विश्व की शानदार बल्लेबाजी क्रम है. टीम के पास युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार संयोजन है. टीम के लिए पारी की शुरुआत जहां 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हैं. वहीं मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत जैसे शानदार बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Final 2021: टीम इंडिया के लिए ये 3 किवी तेज गेंदबाज हैं खतरा, वाइट बॉल में जमकर मचाया है कहर

शानदार गेंदबाजी क्रम:

बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम के पास शानदार गेंदबाजी क्रम भी है. टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर जहां इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं. वहीं स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे शानदार खिलाड़ी हैं जो अपनी फिरकी में मौजूदा समय के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को फंसा चूके हैं. इसके अलावा टीम के पास बैकअप के तौर पर भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.

भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार:

टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया. इसके बाद घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है.

यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Final 2021: भारत के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इन 11 सस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है किवी टीम

टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम कर सकती है. डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.