ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: काटें की टक्कर में बादशाहत दिखाने के लिए मैदान पर उतर रही हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Photo Credit- Twitter )

ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: भारतीय महिला टीम ICC T-20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रही है. जी हां भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जिस तरीके से विश्व कप की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड, चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और आयरलैंड को बुरी तरीके से मात दी है, उनके इस शानदार फार्म को देखते हुए अब देश के खेल प्रेमियों को उनसे वर्ल्ड कप का खिताब लाने की आस बंध गई है.

भारतीय महिला टीम आज खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह भी पढ़ें- भारतीय सनसनी मिताली राज बनी टी -20 फार्मेट की क्वीन, महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों में टॉप पर

भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज ने दो अर्द्धशतक जमाकर साबित कर दिया कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने ये पारियां ऐसे समय में खेली जब टीम को इनकी सख्त जरूरत थी. हरमनप्रीत की आठ छक्कों से सजी शतकीय पारी को भी वर्षों तक याद रखा जाएगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रौड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट , डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, अरूंधति रेड्डी.

ऑस्ट्रेलिया: मेग लानिंग (कप्तान), रशेल हैंस, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिने, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, एलिसे विलानी, टायला वी, जार्जिया वारेहम, निकोला कारे.