ICC Under 19 World Cup 2024: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप की बारी! टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है खिताबी भिड़ंत
Sachin Dhas and Uday Saharan (Photo Credits: @BCCI/ Twitter)

India vs Australia: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी सीट पक्की की है. अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जा सकता है.

इसमें दिलचस्प बात यह है अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 बिल्कुल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की राह पर है. अगर आगे भी सबकुछ वैसा ही रहा तो फिर फाइनल में एक बार फिर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो सकती है. Batters To Score Most Centuries In Test Cricket In Last 10 Years: पिछले 10 सालों में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला जा चुका है. मंगलवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई और रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 8 फरवरी को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल करती है तो फिर फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला हो सकता है.

9वीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय महज 32 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान उदय सहारण (81 रन) और सचिन दास (96 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की अहम साझेदारी की और मुकाबले का पासा पलट दिया. टीम इंडिया ने 2 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबला जीता और 9वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है भिड़ंत

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 11 फरवरी को खेला जाना है. इससे पहले कल यानी 8 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया की तरह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रहे हैं. पाकिस्तान जहां अपने सभी मैच जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पिछला मुकाबला रद्द रहा था. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है तो फिर 11 फरवरी को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.