मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए 9 टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. वहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. वहीं, पिछले 10 सालों में कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. WTC 2023-25 Points Table: न्यूजीलैंड की जीत के बाद डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उल्टफेर, टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान; अंक तालिका पर एक नजर
इन बल्लेबाजों ने जड़ें सबसे ज्यादा शतक
स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट मेंम पहले नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ ने पिछले 10 सालों में 91 टेस्ट मैचों की 160 पारियों में खेलते हुए 30 शतक लगाए हैं.
जो रूट: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जो रूट ने पिछले 10 सालों में 121 टेस्ट मैचों की 220 पारियों में खेलते हुए 28 शतक लगाए हैं.
केन विलियमसन: इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. केन विलियमसन ने पिछले 10 सालों में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में खेलते हुए 25 शतक जड़ें हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दर्ज है. पिछले 10 सालों में विराट कोहली ने 91 टेस्ट मैचों की 154 पारियों में खेलते हुए 24 शतक लगाए हैं.
डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम इस लिस्ट मेंम पांचवें नंबर पर है. पिछले 10 सालों में डेविड वॉर्नर ने 86 टेस्ट मैचों की 157 पारियों में खेलते हुए 21 शतक लगाए हैं.