ICC T20 World Cup 2024 Timing: कल से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप का महाकुंभ, 29 दिन में खेले जाएंगे 55 मुकाबले; जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी. Rohit Sharma Stats In T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 'हिटमैन' के आकंड़ो पर एक नजर

इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.

बता दें कि कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में आगामी टूर्नामेंट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहा है. फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि क्या उन्हें वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने के लिए रातों की नींद कुर्बान करनी पड़ेगी? तो बता दें कि इस टूर्नामेंट में के कुछ मैच भारतीय समयनुसार, रात में साढ़े 12 बजे भी शुरु होंगे, तो कई मैच सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाएंगे.

जानें टीम इंडिया के मुकाबलों की टाइमिंग

भारतीय फैंस के मन में टीम इंडिया के मैचों की टाइमिंग को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के सभी लीग मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में होंगे और आखिरी लीग मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा. न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले मैच लोकल टाइमिंग के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. भारतीय टाइमिंग के मुताबिक इन तीन मैचों की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. वहीं फ्लोरिडा में खेले जाने वाले टीम इंडिया के आखिरी लीग की लोकल टाइमिंग सुबह 10:30 बजे होगी. हालांकि भारत समयनुसार यह मैच भी रात 8 बजे से ही शुरू होगा.

बाकी मैचों की क्या होगी टाइमिंग

गौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले सुबह, 5 बजे, सुबह 6 बजे, रात 8 बजे, रात 9 बजे, रात साढ़े 10 बजे और रात साढ़े 12 बजे शुरू होंगे. इस बार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने का मिलेगा कि जब 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को 'ए' से 'डी' तक, कुल चार ग्रुप में बांटा गया है.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया नौ जून को पाकिस्तान और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी. एक बार फिर टीम इंडिया लंबे वक़्त से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इससे पहले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेज़ाबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में इस बार कुछ ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस बार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा सकते हैं.