मुंबई: दुबई (Dubai) में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New जीलैंड) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर12 चरण का मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रचा हैं. इससे पहले टीम इंडिया के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. भारत शुरुआती झटकों के से उबर नहीं पाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर महज 110 रन ही बना सकी. ICC T20 World Cup 2021: आर अश्विन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं मिल पा रहा हैं प्लेइंग इलेवन में मौका
लगातार दो मैच हारने के बाद अभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं, लेकिन टीम इंडिया की किस्मत अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. वो भी 7 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले पर. अगर इस मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो उसके साथ-साथ टीम इंडिया के भी सेमीफाइनल के रास्ते दोबारा खुल जाएंगे.
सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते-
पहला:
टीम इंडिया को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को 80+,100+,100+ रन के भारी अंतर से हराना होगा
अफगानिस्तान को देनी होगी न्यूजीलैंड को पटखनी
न्यूजीलैंड स्कॉटलैंड और नामीबिया को दे 50+ रन से हराए
दूसरा:
भारत अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को दे 50+, 100+, 100+ रन से हराए
अफगानिस्तान को 50 से ज्यादा रन से हराए
न्यूजीलैंड को स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मिले 50+ रन से जीत
अगर अफगानिस्तान अपने बाकी बचे दो मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे और टीम इंडिया से हार जाए तो उसके पांच मैच में 6 अंक हो जाएंगे. वही न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के भी 5 मैच 6 अंक होंगे. ऐसे में नेट रन रेट तय करेगा कि कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगी. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह जाएगा.
टीम इंडिया के अभी तीन मुकाबले बचे हुए हुए हैं. इंडिया को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैच खेलने हैं और ये मुकाबले 3, 5 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे. टीम इंडिया को इन तीनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि उनका नेट रन रेट सुधर सके.