ICC ODI World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
Jasprit Bumrah: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने पॉवरप्ले में अपना दबदबा बनाकर रखा है.
मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं. शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम था. इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए पॉवरप्ले में काफी बेहतरीन और किफायती साबित हुए हैं. आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है और दोनों ही मैचों में जसप्रीत बुमराह टीम को पावरप्ले में सफलता दिलाने में सफल रहे हैं. AUS vs SA, World Cup 2023 Live Score Update: आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी भी काफी शानदार रही है. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं टीम दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेल रही है. टीम इंडिया के दोनों ही मैचों के पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 ओवर डालें हैं, जिसमें बुमराह ने 10 की शानदार औसत से 2 विकेट झटके हैं.
इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने महज 2.50 की इकॉनमी से रन दिए. इस बीच जसप्रीत बुमराह को महज 2 चौके ही लगे. दोनों ही मैचों के पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग फिगर 1/9-1/9 के रहे. जसप्रीत बुमराह को पॉवरप्ले के दोनों ही विकेट के पीछे कैच करके मिले हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया. जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम जादरान को पवेलियन भेजा. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं. जसप्रीत बुमराह 80 वनडे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (134) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
बता दें कि 80 वनडे के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर मोहम्मद शमी हैं. मोहम्मद शमी ने 80 वनडे में 151 विकेट चटकाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप यादव ने 131 विकेट लिए थे. चौथे पर अजीत अगरकर (124), 5वें पर संयुक्त रूप से इरफान पठान (122) और जहीर खान (122) हैं. मुकाबले की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के 10 ओवर में 3.90 की इकॉनमी से 39 रन खर्चकर 4 विकेट चटकाए.
बुमराह विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर संयुक्त रूप से पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान हैं. दोनों ही गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में 44-44 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 31-31 विकेट के साथ अनिल कुंबले और मोहम्मद शमी हैं. तीसरे नंबर पर 28 विकेट के साथ कपिल देव हैं. इसके साथ ही चौथे पर जसप्रीत बुमराह और मनोज प्रभाकर हैं. दोनों ही गेंदबाजों ने 24-24 विकेट लिए हैं.