कोरोना वायरस का असर, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टला
T20 World Cup Australia (Photo Credits: Twitter/ @T20WorldCup)

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे संसार में पसर चुका है. इस वायरस के कारण अब भी कई देशों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जान बच सके. कोरोना वायरस का असर हर किसी पर देखा जा रहा है. फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, या कहें बड़े कारखाने या फिर गगनचुंबी इमारतों में बने बड़े-बड़े दफ्तर हर जगह इसका असर देखा जा रहा है. वहीं खेल का मैदान भी कोरोना वायरस से अछुता नहीं रहा है. COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup 2020) स्थगित कर दिया है. यह बड़ा फैसला सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की हुई अहम बैठक के दौरान लिया गया

एएनआई की खबर के मुताबिक अब यह टूर्नामेंट साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होगा. साल 2021 और 2022 के अक्टूबर-नवंबर में लगातार 2 साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वहीं भारत में इसके बाद 2023 में वनडे होगा. ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना था. जिसका फाइनल 26 नवंबर को होगा.

ANI का ट्वीट:- 

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, आईसीसी आज इस बात की पुष्टि करती है कि आस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लंबे समय से यह आशंका जताई जा रही थी कि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है और आखिरकार आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी.