ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है. जी हां कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक लगा चूके हैं, और अब तक सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 408 रनों के साथ सातवें नंबर पर स्थित हैं. हालांकि आज बांग्लादेश के खिलाफ कोहली मात्र 26 रन बनाकर आउट हुए और इसके साथ उनका इस टूर्नामेंट में लगतार अर्धशतक लगाने का सिलसिला भी रुक गया.
बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2019 में अब तक एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कोहली के लगातार अर्धशतक होने के बाद भी शतक पूरा न हुए हों. वनडे में विराट कोहली के नाम 41 शतक और 54 अर्धशतक दर्ज है. कोहली ने अपना आखिरी वनडे शतक इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में लगाया था, लेकिन रांची वनडे के बाद कोहली 9 पारियां खेल चूके हैं फिर भी उनके बल्ले से अब तक दूसरा शतक नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, CWC 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान रचा इतिहास, बनाया यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली के इस हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि वे भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के तरह ही 41 शतक के बाद फंस गए हैं. बता दें कि सचिन को भी 41 शतक लगाने के बाद 42वें शतक के लिए 37 पारियों का इंजतार करना पड़ा था.
बता दें कि सचिन वनडे में अपना पहला शतक लगाने के बाद काफी कंसिस्टेंट रहे थे. उन्होंने एक से 41 शतकों के बीच औसतन 7 पारियों में एक शतक जड़ा था. वहीं विराट कोहली इस मामले में उनसे भी आगे हैं. जी हां कोहली ने तो 1 से 41 शतकों के दौरान लगभग हर पांचवीं पारी में ही अपना सैकड़ा पूरा किया है, लेकिन कोहली ने जिस तरह से क्रिकेट जगत में अपना नाम स्थापित किया हैं उसके चलते उनके बल्ले से फिलहाल शतक न निकलना अखरता है.