ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. जी हां विश्व की मशहूर मोम संग्रहलाय (वेक्स म्यूजियम) मैडम तुसाद ने आईकॉनिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 2019 वर्ल्ड कप के लांच के मौके पर उनके मोम के पुतले का अनावरण किया. बता दें कि कोहली के इस पुतले को संग्रहलाय में गुरुवार से दर्शाया जाएगा, जो टूर्नामेंट की समाप्ति तक रहेगा.
बता दें कि भारतीय कप्तान के इस पुतले को टीम इंडिया की आधिकारिक किट भी पहनाई गई है, इसके अलावा जूते और ग्लव्स भी पहनाए गए हैं, जिसे खुद भारतीय कप्तान कोहली ने उपहार में भेंट किया हैं. कोहली के इस पुतले को विश्व कप 2019 के अंत तक उसेन बोल्ट (Usain Bolt), सर मो फराह (Mo Farah) और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ रखा जाएगा.
Captain Virat Kohli's wax statue unveiled at @HomeOfCricket to mark the #CWC19 launch!
The statue is dressed in the official #TeamIndia kit as well as shoes & gloves donated by #ViratKohli himself. It will be on display at @MadameTussauds until 15th July 2019! #India #cricket pic.twitter.com/3086ucEqAX
— Rj Saksi™ (@saksivarnan) May 30, 2019
बता दें कि मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस (Steve Davis) ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लार्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था.’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न कवेल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे.’’