ICC Cricket World Cup 2019: विश्वकप में टीम इंडिया के लिए ये 3 कारण बन सकते हैं परेशानी का सबब
टीम इंडिया (Photo: IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: विश्वकप 2019 में कुछ ही महीनों का समय बाकी रह गया है. इस लिहाज से सभी टीमें जीत की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो 2017 की शुरुआत में एमएस धोनी ने एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद, अपने नए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय महाशक्ति के रूप में उभरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान उन्होंने, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी जगहों पर श्रृंखला जीतनें में कामयाब रहे.

इस लिहाज से भारत को डब्ल्यूसी जीतने के लिए सामने वाले दावेदारों के रूप में माना जा रहा है, मसनलन, भारतीय टीम के एकदिवसीय सेटअप में कुछ खामियां हैं जो टूर्नामेंट में एक बड़ी निराशा का कारण बन सकती हैं. आज हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम को विश्वकप जीतने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड सीरीज में हुई ये 3 सकारात्मक चीजें विराट कोहली के चहरे पर लाएगी मुस्कान

1. बैटिंग लाइनअप टॉप की कई टीमों से कमजोर है:

इंडियन टीम की अभी तक बैटिंग लाइनअप फाइनल नहीं हो पाई है। विश्वकप से पहले जहां सभी टीम अपनी बैटिंग लाइनअप को फाइनल करके तैयारियां कर रही हैं तो वहीं इंडियन टीम की बैटिंग लाइन में लगातार बदलाव करके देखे जा रहे हैं. विश्व कप 2019 के अंदर इंडियन टीम की बैटिंग लाइनअप एक मुश्किल बन सकती है और इसी की वजह से इंडियन टीम विश्व कप 2019 में अधिक संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.

2. तेज गेंदबाजों की कमी:

इंडियन टीम के पास अभी तक तेज गेंदबाजों की ऐसी कोई भी फौज तैयार नहीं है जो बैकअप के लिए खड़ी हो. टीम इंडिया में अभी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी ऐसा तेज गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है जो 2019 के विश्वकप में इंडियन टीम को अकेले अपने दम पर मैच जीता सके. टीम की तेज गेंदबाजी 2019 के विश्वकप में इंडियन टीम को विश्वकप में जूझने पर मजबूर कर सकती है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?

3. टीम में फिनिशर की कमी:

इंडियन टीम के पास अभी तक ऐसे फिनिशर मौजूद नहीं है जो आखिरी ओवर में अच्छी स्ट्राइक रेट से लिए रन बना सकें. महेंद्र सिंह धोनी ही एक ऐसा नाम है जो निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं. लेकिन इस समय धोनी की खुद फॉर्म अच्छी नहीं है. अंतिम के 10 ओवर में धीमी स्ट्राइक से रन बनाना इंडियन टीम के लिए 2019 के विश्वकप में मुश्किलें खड़ी कर सकता है.