ICC CWC 2019: सचिन तेंदुलकर ने कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ब्वॉय के जगह भुवनेश्वर कुमार को देनी चाहिए जगह
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी के ऊपर तरजीह देनी चाहिए. भुवनेश्वर के चोटिल होने के कारण शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैदान पर कदम रखा था और हैट्रिक ली थी.

तेंदुलकर ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए अगर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में से मुझे किसी एक को चुनना होगा तो मैं निश्चित ही भुवनेश्वर को चुनूंगा." मास्टर ब्लास्टर ने कहा, "भुवनेश्वर अगर फिट हैं तो यह भारत के लिए अच्छी बात है. मैंने उनकी बॉडी लैंग्वेज देखी जिससे मुझे लगा कि उनमें आत्मविश्वास है."

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल ने कहा- टेस्ट में दो तिहरे शतक के अपेक्षा वर्ल्ड कप में दोहरा शतक सबसे ऊपर

भवुनेश्वर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी. भुवनेश्वर को चुने जाने के पीछे के कारण को सचिन ने बताते हुए कहा, "भुवनेश्वर को चुनने का एक कारण यह है कि वह क्रिस गेल को बाहरी कोण से गेंदबाजी कर सकते हैं जिससे गेल असहज हो जाएंगे. मुझे आज भी याद है कि मैंने जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसमें गेल किस तरह भुवनेश्वर के सामने असहज थे." पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैं जानता हूं कि यह शमी के लिए थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण होगा, लेकिन मुझे लगता है कि इस मैच के लिए भुवनेश्वर के साथ जाना चाहिए."