ICC Cricket World Cup 2019: इन दस खिलाड़ियों ने अब तक वर्ल्ड कप में खेले हैं सर्वाधिक मैच, इसमें एक भारतीय भी शामिल
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगे, वहीं इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस टूर्नामेंट में चार, पांच बार शिरकत कर चुके हैं. इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं जो खिलाड़ी अब तक इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच खेले हैं.

इस कड़ी में सबसे पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम आता है. पोंटिंग ने (1996-2011) के बीच कुल 46 मैच खेले. पोंटिंग के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आता है. सचिन ने (1992-2011) के बीच कुल 45 मैच खेले.

खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-

S.No Player Country Matches
1 Ricky Ponting (1996-2011) Australia 46
2 Sachin Tendulkar (1992-2011) India 45
3 Mahela Jayawardene (1999-2015) Sri Lanka 40
4 Muttiah Muralitharan (1996-2011) Sri Lanka 40
5 Glenn McGrath (1996-2007) Australia 39
6 Sanath Jayasuriya (1992-2007) Sri Lanka 38
7 Wasim Akram (1987-2003) Pakistan 38
8 Kumar Sangakkara (2003-2015) Sri Lanka 37
9 Jacques Kallis (1996-2011) South Africa 36
10 Aravinda de Silva (1987-2003) Sri Lanka 35

तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene), चौथे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan), पांचवें नंबर पर ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath), छठवें नंबर पर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), सातवें नंबर पर वसीम अकरम (Wasim Akram), आठवें नंबर पर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara), नौवें नंबर पर जाक कालिस (Jacques Kallis), और दसवें नंबर पर अरविंद डी सिल्वा (Aravinda de Silva) का नाम आता है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने भरा दम, कहा- टीम में फिर वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता

बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहा है. विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.