टीम इंडिया ने बुधवार को रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही कोहली की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गयी है. टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 315 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने जीत के लिए संघर्ष किया मगर 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद भारत के आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक हो गए हैं. वह दूसरे स्थान पर ही कायम हैं.
भारतीय टीम के लिए इस मैच में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने चार विकेट लिए. इसके साथ ही अहम मोड़ पर सब्बीर और सैफउद्दीन की जोड़ी को तोड़ा और मैच को भारत के पक्ष में किया. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब बुमराह से पूछा गया कि वह इतने सटीक यॉर्कर कैसे डालते हैं तो सुनिए उनका जवाब क्या था.
How do you master the art of bowling yorkers 🔥🔥
Yorker King @Jaspritbumrah93 has the answers 🗣️🗣️ #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/bHReXVVzbr
— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
बता दें कि पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से बुमराह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय टीम की कामयाबी में भी उनका अहम योगदान रहा हैं. उन्होंने अभी तक 56 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 99 विकेट लिए हैं.