ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच को डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार (Hotstar) पर सबसे ज्यादा देखा गया. हॉटस्टार पर 2.53 करोड़ लोगों ने इस मैच को देखा जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी मैच को इतने दर्शकों ने नहीं देखा था.
ग्रेट ब्रिटेन में इस टूर्नामेंट के स्काई स्पोर्ट्स पर किए जा रहे सीधे प्रसारण और झलकियों को चैनल 4 पर देखने वालों की संख्या का आंकड़ा तकरीबन दो करोड़ लोगों तक पहुंच गया है. आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
Our love for you has only grown by leaps and boundaries. Thank you for all the joy Team India. Here's to all the victories awaiting us!
📽️Courtesy: ICC
ICC #CWC19 pic.twitter.com/edOFmLnbTb
— Hotstar (@hotstartweets) July 11, 2019
आईसीसी ने विश्व कप के ग्रुप दौर और सेमीफाइनल मैचों के डिजिटल दर्शकों के आंकड़ों की जानकारी दी है जिसने टीवी और डिजिटल रिकार्ड स्थापित किए हैं. यह विश्व में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट्स में से एक बन गया है.
आईसीसी के डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप दौर के दौरान 2.6 अरब लोगों ने विश्व कप से संबंधित वीडियो का भी लुत्फ उठाया. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, "हम इस बात से काफी खुश हैं कि आईसीसी विश्व कप पूरे विश्व कप में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टूर्नामेंट बन गया है."