
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, पाकिस्तान को हराकर अपने नाम कर लेगी यह अनोखा रिकॉर्ड
टीम इंडिया का मिशन 20 फरवरी से शुरू होगा. 20 फरवरी को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया ग्रुप-A में मौजूद है, जहां उनके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन का जादूई आंकड़ा छूने के करीब हैं. रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 268 मैचों में 49.05 की औसत के साथ 10,988 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बनने के लिए सिर्फ 12 रन की जरूरत है. रोहित शर्मा कुल 50 इंटरनेशनल शतक पूरे करने से भी एक शतक दूर हैं.
14 हजार रन पूरे कर सकते हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर सकते हैं. विराट कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है. अगर विराट कोहली सफल होते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के बाद ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली ने 297 वनडे खेले हैं और वह 300 से ज्यादा वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय भी बन सकते हैं.
200 वनडे विकेट लेने के करीब हैं मोहम्मद शमी
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200वां विकेट लेने से 3 विकेट दूर हैं. मोहम्मद शमी ने अपने करियर में 103 मैचों में अब तक 23.96 की औसत के साथ 197 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. मोहम्मद शमी दूसरे सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
केन विलियमसन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केन विलियमसन के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा. केन विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 48.67 की औसत के साथ 18,886 रन बनाए हैं. केन विलियमसन 19,000 रन पूरे करने वाले पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन सकते हैं.
इतिहास रचने के करीब हैं जो रूट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 47.38 की औसत के साथ 6,634 रन बनाए हैं. जो रूट के पास वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. जो रूट इस मामले में पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (6,957) को पीछे छोड़ सकते हैं.