
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम (Team India) सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे. India's Squad For ICC Champions Trophy 2025 Announced: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा के नेतृत्व में इन दिग्गजों को मिला स्क्वाड में जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. अब तक पाकिस्तान की टीम का ऐलान नहीं हुआ है. पाकिस्तान की टीम ग्रुप-A में मौजूद है जहां उनके अलावा टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं. पाकिस्तान अपना मैच भारत के खिलाफ मुकाबले दुबई में खेलेगी. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं.
आकंड़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 338/4 रन हैं. पाकिस्तान की टीम ने अपना हाईएस्ट स्कोर टीम इंडिया के खिलाफ साल 2017 में बनाया था. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में 2 पारियों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है. वहीं, पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर 89/10 है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में आया था. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत 180 रन की है, जो भारत के खिलाफ 2017 में आई थी. यह फाइनल मुकाबला था, जिसे सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीता था.
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इतनी बार जीत चूका हैं पाकिस्तान
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 1 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार यह ट्रॉफी जीती है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 और साल 2009 में 2 बार ट्रॉफी जीती थी. टीम इंडिया भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ. साल 2013 में टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन साल 2002 में टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ खिताब शेयर करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मोहम्मद यूसुफ ने 12 पारियों में 48.40 की औसत से 484 रन बनाए हैं. मोहम्मद यूसुफ के अलावा शोएब मलिक ने 20 मैचों की 18 पारियों में 23.75 की औसत से 380 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा सईद अनवर के बल्ले से 4 मैच की 4 पारियों में 144.50 की उम्दा औसत के साथ 689 रन निकले हैं. इस टूर्नामेंट में सईद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा दो शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज शाहिद अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शाहिद अफरीदी ने 13 मैचों में 30.50 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं. इस बीच शाहिद अफरीदी ने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया. शाहिद अफरीदी के अलावा हसन अली ने 5 मैचों में 14.69 की औसत और 4.29 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों के अलावा सईद अजमल ने 18.83 की औसत के साथ 12 विकेट चटकाए हैं.