मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.
टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. Ravi Ashwin Stats & Records: इंग्लैंड के खिलाफ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं आर अश्विन, इन कीर्तिमान पर होगी नजर; देखें आकंड़े
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, क्योंकि हैदराबाद में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल बना ली हैं. ऐसे में फैंस भी इस मैच के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अबतक 132 बार आमने-सामने हुए हैं. इंग्लैंड ने 51 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि टीम इंडिया ने 31 मैच जीते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. विशाखापत्तनम में भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी खलेगी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है.
कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले
पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी के बीच, दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच, तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच, चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच और पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और कलर्स कॉम्प्लेक्स चैनल्स पर उपलब्ध होगा. वहीं पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.