How To Watch IND-U19 vs IRE-U19 ICC World Cup 2024 Live Streaming: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024) का आगाज हो गया है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जा रहा हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा ली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.

गत विजेता टीम इंडिया गुरुवार को ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में अपने टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की हैं. How To Watch IND vs ENG 1st Test Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए पहले दिन के खेल का लुफ्त

सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नेपाल हैं.

बता दें अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले ब्लोएमफोंटेन, किंबर्ली और पोचेस्ट्रूम में खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले 28 जनवरी तक खेले जाएंगे. इसके बाद सुपर सिक्स मुकाबले 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेले जाएंगे. आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

इस साल टीम इंडिया की कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. उदय सहारण एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ पंजाब के लिए खेलते हैं. उदय सहारण की अगुआई में टीम इंडिया खिताब डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी. साल 2022 में यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया कभी भी ट्रॉफी डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही है. टीम इंडिया ने 2002, 2008, 2012, 2016 औऱ 2022 में वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुकी हैं. इसके बाद आज यानी 25 जनवरी को आय़रलैंड से भिड़ेगी. वहीं, 28 जनवरी को अमेरिका से मुकाबला खेलेगी. ये सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

भारत में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. भारतीय फैंस इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे. इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी.

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

20 जनवरी: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (1:30 बजे शुरू)

25 जनवरी: टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (1:30 बजे शुरू)

28 जनवरी: टीम इंडिया बनाम अमेरिका (1:30 बजे शुरू)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: उदय सहारण (कप्तान), इनेश महाजन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.