How To Buy Team India New T20 World Cup Jersey 2024: यहां जानें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी का प्राइस, ऐसे खरीद सकते हैं ऑनलाइन; जाने पूरी डिटेल्स

यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस मेगा आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया की जर्सी को अनोखे अंदाज में लांच किया गया. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जर्सी को हेलीकाप्टर से लाया गया है. एडिडास द्वारा डिजाइन की गई ये नई जर्सी एडिडास के स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.

टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी (Photo Credits: Twitter)

Team India New Jersey Price: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच की है.

यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस मेगा आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया की जर्सी को अनोखे अंदाज में लांच किया गया. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जर्सी को हेलीकाप्टर से लाया गया है. एडिडास द्वारा डिजाइन की गई ये नई जर्सी एडिडास के स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. चलिए जानते हैं कि इस जर्सी का प्राइस कितना है और फैंस इसे ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं. ICC T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान, विराट कोहली को टी20 विश्व कप में करना चाहिए पारी का आगाज

टीम इंडिया की नई जर्सी एडिडास ने बनाया है. एडिडास और बीसीसीआई ने मिलकर जर्सी लांच का वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया. जिसमे जर्सी को हेलीकाप्टर द्वारा लाया जा रहा है और सभी खिलाड़ी उसकी तरफ देख रहे हैं.

टीम इंडिया की जर्सी का प्राइस

बता दें कि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की नई जर्सी के दो एडिशन लांच किए गए हैं. इस जर्सी को एक प्लेयर एडिशन और एक फैन एडिशन में लांच किया गया है. इन दोनों जर्सी की कीमत भी अलग-अलग हैं. प्लेयर एडिशन की कीमत ज्यादा हैं, जबकि फैंस एडिशन का प्राइस कम है. नई जर्सी एडिडास की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद है. इसमें फैन एडिशन और प्लेयर्स एडिशन में जर्सी उपलब्ध है.

Men's India T20 World Cup Jersey- 5,999 रूपये

India T20 World Cup Fan Jersey- 999 रूपये

ऐसे खरीदे जर्सी

सबसे पहले आपको टीम इंडिया की ऑफिशियल पार्टनर एडिडास की वेबसाइट Addidas.com पर जाना होगा.

उसके बाद आपको स्पोर्ट्स जर्सी का एक सेक्शन नजर आएगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.

इसके बाद क्रिकेट जर्सी का एक सेक्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना होगा.

इसके बाद आप अपनी पसंद की जर्सी पर क्लिक कर उसे आर्डर कर सकते हैं.

Share Now

\