How To Book India vs South Africa 3rd T20I Match Tickets: टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, जानें कहां और कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 51 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. यह भी पढ़ें: India vs South Africa T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

दूसरे टी20 मुकाबले का हाल

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 90 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी तरफ, टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.

टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 19.1 ओवर में महज 162 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 62 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA T20I Head To Head Record)

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. अब तक 33 मुकाबलों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पड़ला भारी रहा हैं. टीम इंडिया ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम को महज 13 मैच में जीत मिली है. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं. छह मैच में भारत को जीत मिली है. सात मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं.

तीसरे मुकाबले के लिए फैंस ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. हर स्टेडियम के लिए टी20 टिकट की कीमत थोड़ी अलग होती है. जनरल से VIP तक की रेंज के लिए नीचे दी गई टेबल देखें. ये कीमतें अनुमानित हैं; कृपया कीमतों की पुष्टि के लिए चेक करें. ये इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 टिकट की कीमतें स्टेडियम और स्टेडियम की क्षमता पर निर्भर करती हैं. कटक थोड़ा ज़्यादा महंगा है.

मैच स्टेडियम मैच की तारीख टिकट की कीमत (₹)
1st T20 बरबटी, कटक 09-12-2025 800–3000
2nd T20 न्यू चंडीगढ़ 11-12-2025 जानकारी नहीं
3rd T20 HPCA, धर्मशाला 14-12-2025 600–2500
4th T20 एकाना, लखनऊ 17-12-2025 900–3500
5th T20 नरेंद्र मोदी, अहमदाबाद 19-12-2025 1200–5000

IND बनाम SA तीसरे T20 मैच के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें

तीसरे T20I के ऑनलाइन टिकट बुक करने के स्टेप्स:

1.ज़ोमैटो ऐप/वेबसाइट या BookMyShow खोलें.

2.“IND vs SA 2025 T20” सर्च करें.

3.अपना मैच चुनें और टिकट पर टैप करें.

4.अपना स्टैंड चुनने के लिए स्टेडियम मैप का इस्तेमाल करें और इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 टिकट की कीमत देखें.

5.UPI, कार्ड, वॉलेट या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके पेमेंट पूरा करें.

6.अपना ई-टिकट डाउनलोड करें और एंट्री के लिए अपनी ID तैयार रखें.