Afghanistan A National Cricket Team vs Hong Kong National Cricket Team Match Scorecard: अफगानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का 9वां मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के ग्रुप स्टेज के 9वें मुकाबले में हांगकांग ने अफगानिस्तान ए को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी. इस टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए, जिसके जवाब में हांगकांग ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की. हांगकांग के अनस खान को उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने 6 विकेट लेकर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और अपनी टीम को मैच जीतने की राह पर ला दिया. यह भी पढ़ें: श्रीलंका ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, बांग्लादेश ए पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अतल ने 41 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की. उनके अलावा करिम जनात ने 20 गेंदों पर 21 रन और नुमान शाह ने 19 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्तान ए 19.5 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हांगकांग के गेंदबाज अनस खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट झटके और अफगानिस्तान की पारी को धराशायी कर दिया. अतीक इकबाल और आयुष शुक्ला ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट लिया.
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने अपने कप्तान निज़ाकत खान की अगुवाई में एक ठोस शुरुआत की. निज़ाकत ने 53 गेंदों में 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि बाबर हयात ने 37 गेंदों में 39 रन बनाए. मैच के आखिरी क्षणों में मार्टिन कोएट्ज़ी ने 5 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर हांगकांग को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. अफगानिस्तान ए के गेंदबाजों में अब्दुल रहमान रहमानी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि क़ैस अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन उनकी यह मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी.