Hobart Hurricanes Women vs Sydney Sixers Women, 15th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 15वां मैच आज होबार्ट हरिकेंस महिला बनाम सिडनी सिक्सर्स महिला के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में होबार्ट हरिकेंस महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं. सिडनी सिक्सर्स की ओर से कप्तान एलीस पेरी ने शानदार पारी खेली. एलीस पेरी ने 62 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाई. यह भी पढें: IPL 2025 Mega Auction Date: इस दिन सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन, 1,574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन; यहां जानें पूरी जानकारी
मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत कुछ नहीं रही. सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली 4 रन और सारा ब्राइस बिना खाता खोले आउट हो गई. इसके बाद एश्ले गार्डनर और एलीस पेरी के बीच बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि एश्ले गार्डनर 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गई. इसके अलावा एलीस पेरी 62 गेंदों में 86 रन, होली आर्मिटेज 25 गेंदों में 30 रन बनाई.
सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को दिया 156 रन का टारगेट, एलीस पेरी ने खेली कप्तानी पारी
Ellyse. Perry 🤯
Pez's 86 off 61 balls helps us to a score of 155 🏏
#LIKEASIXER pic.twitter.com/fvWaZ4ykSF
— Sydney Sixers (@SixersBBL) November 6, 2024
वहीं होबार्ट हरिकेंस महिला टीम की ओर से क्लो ट्रायोन और निकोला कैरी ने 2-2 विकेट चटकाई. इसके अलावा ज़ो कुक एक विकेट, हीथर ग्राहम एक विकेट और एमी स्मिथ को एक विकेट मिला. फिलहाल होबार्ट हरिकेंस महिला को अपनी तीसरे जीत दर्ज करने के लिए 156 रनों की जरुरत है. वहीं सिडनी सिक्सर्स को दूसरी जीत दर्ज करने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.