Harshit Rana- Soumya Sarkar Fight Video: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश-ए टीम 51 रनों से हरा करा फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली, जिसे शांत कराने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा. यह भी पढ़ें: IShowSpeed Is a Lionel Messi Fan NOW! यूट्यूबर स्पीड ने लाइव मैच में बदली पार्टी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी उतार दिखाया इंटर मियामी स्टार्स लियोनेल मेसी की ड्रेस, देखें वीडियो
दरअसल, सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया-ए टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें इंडिया-ए सिर्फ 211 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान यश ढुल ने कप्तानी पारी खेली. यश ने सबसे सर्वाधिक 66 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 70 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया था. इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए अगले 90 रनों के अंदर बांग्लादेश की पूरी टीम को आउट कर दिया.
देखें वीडियो:
India vs Bangladesh - never short of some heat 🔥
.
.#EmergingAsiaCup2023 #INDAvBANA pic.twitter.com/xxnMx8Arez
— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
इस दौरान, सेमीफइनल मैच में बांग्लादेश टीम अनुभवी खिलाड़ी खिलाड़ी सौम्य सरकार और भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा के बीच में जमकर बहस देखने को मिली. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की सौम्य सरकार स्लीप पर कैच आउट होते है. उस समय हर्षित राणा ने आक्रामक अंदाज में उनके विकेट गिरने का जश्न मानते है. यह सरकार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और दोनों में बहस शुरू हो जाती है.