India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ (T20I Series) का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर 2025(शुक्रवार) को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. इस जीत के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वर्ल्ड कप जीत के बाद यह भारतीय टीम का पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट था, जिसे टीम ने बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 3-0 से बढ़त, शैफाली वर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम
113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 40 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया. ओपनर शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 42 गेंदों में नाबाद 79 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर नाबाद रहीं. गेंदबाज़ी में रेणुका सिंह (Renuka Singh) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शानदार प्रदर्शन किया. रेणुका ने 4 विकेट चटकाए, वहीं दीप्ति ने 3 अहम विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत (सुपर ओवर सहित)
| खिलाड़ी | कप्तानी किए गए मैच | जीते गए मैच |
|---|---|---|
| हरमनप्रीत कौर (भारत) | 130 | 77 |
| मेग लै닝 (ऑस्ट्रेलिया) | 100 | 76 |
| हीदर नाइट (इंग्लैंड) | 96 | 72 |
| शार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) | 93 | 68 |
| एन चाइवई (थाईलैंड) | 79 | 55 |
इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में अपनी 77वीं जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया. वह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम था, जिनके खाते में 76 जीत थीं. हरमनप्रीत ने यह मुकाम 130 मैचों में हासिल किया, जो किसी भी महिला कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा मुकाबले हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत
| कप्तान | विपक्षी टीम | जीत |
|---|---|---|
| हरमनप्रीत कौर | श्रीलंका | 16 |
| शार्लेट एडवर्ड्स | ऑस्ट्रेलिया | 14 |
| हरमनप्रीत कौर | बांग्लादेश | 14 |
| हीदर नाइट | न्यूज़ीलैंड | 14 |
हरमनप्रीत कौर उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा मैचों में टीम की कप्तानी की है. इस सूची में उनके अलावा मेग लै닝 और मौजूदा श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु (Chamari Athapaththu) शामिल हैं. खास बात यह है कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों को मिलाकर भी टी20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर यह सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है. पुरुष टी20 में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है.
इस सीरीज़ के दौरान हरमनप्रीत ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान बन गई हैं. श्रीलंका के खिलाफ अब उनके नाम 16 जीत दर्ज हो चुकी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
इसके अलावा हरमनप्रीत कौर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास की सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 185 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस सूची में उनके बाद डैनी वायट (Danni Wyatt), सूजी बेट्स (Suzie Bates) और एलिस पेरी (Ellyse Perry) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. हरमनप्रीत कौर का यह रिकॉर्ड दौर वनडे वर्ल्ड कप जीत के दो महीने के भीतर आया है, जहां उन्होंने भारत को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब दिलाया था.











QuickLY