नई दिल्ली, 1 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी नन्हीं बेटी के नाम का ऐलान कर दिया है. अनुष्का ने सोमवार यानि आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से कोहली के साथ अपनी और अपनी नन्हीं बेटी का एक तस्वीर शेयर करते हुए 'वामिका' बताया है.
शर्मा ने इस दौरान तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को 'वामिका' के आने से एक नया मुकाम मिला है. कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद हर एक चीज का एहसास हुआ. हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है. आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया.'
View this post on Instagram
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी के नामकरण पर क्रिकेट फैंस भी ट्वीट कर अपनी खुशी बयां कर रहे हैं जो इस प्रकार है-
सुंदर:
their journey 🥺❤️🧿#virushka pic.twitter.com/WC38oMfX3N
— 🌙 (@bollyish) February 1, 2021
वामिका:
Congratulations to both of you... May God Bless the Little One! @imVkohli @AnushkaSharma
Vamika good name 🥰🥰❤❤❤😍😍😍😘😘😘
Little baby love you 🥰😘#AnushkaSharma #ViratKohli https://t.co/GA6aHCXcyZ
— Sanjeev Joshi ✷ (@Sanjeevjoshi783) February 1, 2021
भावनात्मक:
😭😭😭🙈🙈🙈♥️♥️♥️
Finally #ViratKohli pic.twitter.com/mGZqqV7ueO
— SAKSH! (BabyVamika)🌬🌟 (@BadanPeSitare) February 1, 2021
क्यूट:
Viratkohli with his baby girl vamika👶,its looks so cute 😍💞🤩 @imVkohli @AnushkaSharma #ViratKohli pic.twitter.com/rIC0QyxsCu
— Vignesh (@Vignesh48230306) February 1, 2021
पांड्या, वाणी कपूर, कोहली और ईशान खट्टर ने भी किया ट्वीट:
आपको बता दे कि 11 जनवरी को अनुष्का मां बनी थी. अनुष्का की प्रेगेंसी के चलते विराट कोहली ने ऑस्ट्रलिया दौरा बीच में छोड़ दिया था. उन्होंने इसके लिए पहले छुट्टी ले रखी थी. विराट के लौटने के बाद टीम इंडिया ने शानदार गेम दिखाया था और ऑस्ट्रलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी.












QuickLY