Happy Birthday Shikhar Dhawan: शिखर धवन के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने किया खास अंदाज में विश
शिखर धवन (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. धवन का जन्म आज ही के दिन पांच दिसंबर 1985 में राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुआ था. शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए सर्वप्रथम 20 अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में 14 मार्च 2013 और T20 फॉर्मेट में चार जुलाई 2011 को देश के लिए डेब्यू किया.

शिखर धवन के 34वें जन्मदिन पर बीसीसीआई, आईसीसी और हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए विश किया है, जो इस प्रकार हैं-

बीसीसीआई:

शिखर धवन के 34वें जन्मदिन पर बीसीसीआई (BCCI) ने शिखर धवन की एक वीडियो अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है. इस वीडियो में शिखर धवन रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री और युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रहे हैं. धवन इस वीडियो में कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं-

आईसीसी:

बीसीसीआई के अलावा आईसीसी (ICC) ने भी शिखर धवन को जन्मदिन की बधाई दी है. धवन का अभिवादन स्वीकारते हुए फोटो लगाकर कैप्शन दिया गया है- 'इस स्टाइलिश भारतीय ओपनर ने 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हैप्पी बर्थडे शिखर धवन.'

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ajit Agarkar: आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं अजीत आगरकर, इस मौके पर जानें कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर

हरभजन सिंह:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बंदा ये अपना बिंदास है अपना जट्ट जी खास है.. जिओ मेरे वीर..हैप्पी बर्थडे शिखर धवन.'

बता दें कि शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 2315 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 133 मैच खेलते हुए 131 इनिंग्स में 5518 रन बनाए हैं. धवन के नाम T20 क्रिकेट में 58 मैच के 57 पारी में 1504 रन दर्ज है.