GT vs DC, IPL 2024 32nd Match Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

GT vs DC, IPL 2024 32nd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. गुजरात टाइटंस अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. दोनों टीमों की तरफ से लीग में अभी तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. GT vs DC, IPL 2024 32nd Match: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है. इस समय गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है, वही, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में 9वे स्थान पर है. इस मैच में अभी हमें एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है.

गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ के टीम को इस रोमांचक मुकाबले में विजेता बनाया है. टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी 72 रन की शानदार पारी खेली है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने भी लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच में कुलदीप यादव ने लखनऊ के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसाया तथा दूसरी पारी में जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ऋषभ पंत ने 80 रन की साझेदारी करके टीम को मैच जिताया था. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स 9वे स्थान पर पहुंच गई है.

हेड-टू-हेड

आईपीएल इतिहास में अब तक गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें कुल 3 मैचों में आपस में भिड़ी हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंसने 2 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 1-1 मैच दोनों टीमों ने जीते थे. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च स्कोर गुजरात टाइटंस के नाम (171) पर है.

कुल मुकाबले-3

दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं-1

गुजरात टाइटंस ने जीते हैं- 2

पिच रिपोर्ट

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी. इस स्टेडियम में स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. मैच अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा,

उमेश यादव, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल.