वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर Marlon Samuels फंसे मुसीबत में, लगा ये बड़ा आरोप
मार्लन सैमुअल्स (Photo Credits: Twitter/@MarlonSamuels7)

नई दिल्ली, 22 सितंबर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) को शुक्रवार यानी आज आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. उन्होंने T10 लीग में चार नियमों का उल्लंघन किया था. पूर्व कैरेबियन ऑलराउंडर पर अनुच्छेद 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6, 2.4.7 के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. आईसीसी (ICC) ने एक बयान के तहत यह जानकारी दी है.

बता दें मार्लन सैमुअल्स साल 2016 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रह चूके हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इस साल T20 फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी. बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 127 पारियों में 32.6 की एवरेज से 3917 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है. रेड बॉल क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 260 रन है.

यह भी पढ़ें- SRH vs DC, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 207 वनडे मैच खेलते हुए 196 पारियों में 33.0 की एवरेज से 5606 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 10 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 67 T20I क्रिकेट मैच खेले हैं. सैमुअल्स के नाम T20I क्रिकेट के 65 पारियों में 1611 रन दर्ज है.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 41, वनडे में 89 और T20I क्रिकेट में 22 विकेट चटकाए हैं. सैमुअल्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर चार विकेट है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 12 रन खर्च कर तीन और T20I क्रिकेट में 23 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए हैं.