पाकिस्‍तान के पूर्व महान स्पिनर अब्‍दुल कादिर का 63 साल की उम्र में निधन
पाकिस्‍तान के पूर्व महान स्पिनर अब्‍दुल कादिर (Photo Credits-Twitter)

इस्लामाबाद.  पाकिस्‍तान टीम के पूर्व महान लेग स्पिनर अब्‍दुल कादिर ( Abdul Qadir) का निधन हो गया है. बताना चाहते है कि वे 63 साल के थे और कार्डियक अटैक के चलते शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया . पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने ट्वीट कर अब्दुल कादिर ( Abdul Qadir) के निधन की जानकारी दी. अब्दुल कादिर का जन्म 15 सितंबर 1955 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. अब्दुल कादिर ( Abdul Qadir) ने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में 67 टेस्‍ट और 104 वनडे पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से खेले थे. इस दौरान उन्होंने टेस्‍ट में 236 और वनडे में 132 विकेट अपने नाम किये थे. कादिर ने अपना पहला टेस्ट लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 14 दिसंबर 1977 को खेला था. जबकि वनडे मैच 11 जून 1983 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

पीसबी (Pakistan Cricket Board) ने उनके निधन पर शोक जताया है. पीसीबी ने ट्वीट किया, 'पीसीबी उस्‍ताद अब्‍दुल कादिर के निधन से सकते में हैं और उनके परिवार व दोस्‍तों को गहरी संवदेनाएं व्‍यक्‍त करता है.' यह भी पढ़े-पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रूस यार्डली का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ट्वीट कर बताया कि महान क्रिकेटर का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. अब्दुल कादिर के तीन बच्चे है जिनका नाम है रहमान,इमरान सुलेमान कादिर है. मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने किया ये ट्वीट-

बता दें कि अब्दुल कादिर ने पांच वनडे मैचों में पाकिस्‍तान की कप्‍तानी भी की थी. बाद में वे कमेंटेटर बन गए थे और उन्‍होंने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के मुख्‍य चयनकर्ता की जिम्‍मेदारी भी संभाली निभाई थी.