पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत बनें जिम्बाब्वे टीम के कोच, लेंगे हीथ स्ट्रीक की जगह
(Photo Credit-Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व कोच लालचंद राजपूत को गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का मुख्य अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि राजपूत ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक की जगह लेंगे. बताना चाहते है राजपूत का इंटरनेशनल करियर भले बहुत कामयाब न रहा हो, लेकिन फर्स्ट क्लास मैचों में वह जमकर कामयाब रहे. उन्होंने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 7988 रन बनाए. इसमें 20 शतक 46 अर्धशतक शामिल थे. राजपूत साल 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के मैनेजर भी रह चुके हैं.

चयन का जिक्र करते हुए राजपूत ने कहा कि उन्होंने बुधवार को मुझसे संपर्क किया था. जिम्बाब्वे का मुख्य कोच बनना मेरे लिए अच्छा मौका था. लालचंद के कार्यकाल में खेले 10 वनडे मैचों में से अफगानिस्तान टीम ने 6 वनडे मैच जीते हैं. इस दौरान अफगानिस्तान ने आयरलैंड, जिम्बाव्बे और वेस्टइंडीज (WI) जैसी टीम को हराया था.

गौरतलब है कि लाल चंद राजपूत बेशक सक्रिय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हो लेकिन पर्दे के पीछे उनकी सफलता कम नहीं हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI)  के कोच रह चुके हैं. ऐसे में अब लालचंद राजपूत की पहली चुनौती हरारे में जुलाई में शुरू होनेवाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज है.