Rohit Sharma Birthday: क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर के बंसोड़ क्षेत्र में हुआ था. उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा और माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है. रोहित शर्मा का बचपन मुंबई के बोरीवली में बीता.
आज हम 'हिटमैन' रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उनके पांच ऐसे महारिकॉर्ड के बारे में आपको बताएंगे, जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है.
- वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम एक ही पारी में 264 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 11 नवंबर 2014 को ईडन गार्डंस में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. रोहित ने 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेली थी. इसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल हैं.
- वनडे मैच में 3 दोहरा शतक
रोहित शर्मा 50 ओवर के मैच में 3 दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. पुरुष वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 10 दोहरे शतक लगे हैं, जिनमें से तीन 'हिटमैन' ने लगाए हैं.
- एक वनडे पारी में सर्वाधिक 33 चौके लगाने का रिकॉर्ड
2014 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 33 चौके लगाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 चौकों के साथ सचिन तेंदुलकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
- एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतक
2019 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने 9 मैचों में 5 शतकों की मदद से 648 रन बनाए थे. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2015 विश्व कप में 4 शतक लगाए थे.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 597 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह से उन्होंने वेस्टइंडीज के पावर-हिटर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा रोहित के नाम एकदिवसीय प्रारूप में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब 100 छक्के लगाए हैं.