Fake VIVO IPL 2020 Schedule in PDF For Download Goes Viral on WhatsApp: आईपीएल 13 फेक कार्यक्रम हो रहा है वायरल, BCCI ने अब तक नही किया है ऐलान
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: PTI)

IPL 2020 Fake Schedule: देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष सूत्रों ने बीते गुरुवार को इस खबर की जानकारी दी. आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. इस बीच सोशल मीडिया पर आईपीएल शेड्यूल का एक पीडीएफ फाइल काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि आगामी आईपीएल के डेट से मिलता जुलता दिखाई दे रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से गलत है.

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बीते गुरुवार को बताया कि आईपीएल 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि वे सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. यह टूर्नामेंट पूरे 51 दिन तक खेला जाएगा. आगामी आईपीएल टूर्नामेंट को अबूधाबी, शारजाह और दुबई में बिना क्रिकेट फैंस के खेला जा सकता है. बीसीसीआई आईपीएल मैचों को दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 से शुरू करना चाहती, लेकिन वायरल हो रही खबर में इसे शाम 4 बजे और रात 8 बजे से बताया जा रहा है, जो की गलत है. फेक आईपीएल शेड्यूल- यहां क्लीक कर देखें

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल-

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Dates Announced: आईपीएल 13 की तारीखों की हुई घोषणा, 19 सितंबर से यूएई में होगा आगाज, 8 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

बता दें कि यह आईपीएल का आयोजन पहले बार संयुक्त अरब अमीरात में नहीं किया जा रहा है. इससे पहले साल 2014 में देश में आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सीजन के लिए खिलाड़ी 20 अगस्त तक यूएई पहुंच जाएंगे.