Europe Tour: जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में 4-2 से हराया, कनिका सिवाच ने किया शानदार प्रदर्शन
junior women's hockey team, Kanika Siwach (Photo: @DDNewslive)

एंटवर्प, 25 मई: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में बेल्जियम को 4-2 से हरा दिया. भारत के लिए कनिका सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे. यह भी पढ़ें: World Para Athletics Championship 2024: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पक्ष में फैसला आने पर भारत को भालाफेंक में मिला रजत और कांस्य पदक, श्रीलंका के दिनेश के खिलाफ शिकायत हुई सही साबित

भारतीय टीम शुरुआत से ही लय में नजर आई और उसने पहले क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया. शुरूआती पेनल्टी कॉर्नर पर कनिका ने भारत को बढ़त दिला दी. उसी क्वार्टर में कनिका ने अपना दूसरा गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

भारत ने अपनी लय दूसरे क्वार्टर में भी बरकरार रखी लेकिन इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारत ने आधे समय तक 2-0 की अपनी बढ़त बरकरार रखी. तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर सहित कुछ मौके मिले लेकिन भारतीय डिफेंस ने बेल्जियम को रोके रखा.

आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने अपना गतिरोध तोड़ते हुए जल्दी-जल्दी दो गोल दागे और निर्धारित समय में स्कोर बराबर कर दिया. शूटआउट में भारत ने 4-2 से बाजी मार ली. भारतीय जूनियर टीम अपना अगला मुकाबला जर्मनी से 26 मई को ब्रेडा में खेलेगी.