FIH Pro League 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम को कड़े मुकाबले में चीन के खिलाफ 2-3 से मिली हार, जीत की उम्मीदों को लगा झटका
Photo Credits: @ETV Bharat-X (formerly Twitter)

FIH Pro League 2025:  भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को बर्लिन में चीन के खिलाफ खेले गए मैच में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 में उसका अभियान समाप्त हो गया. चीन की तरफ से यिंग झांग ने मैच के 19वें और 30वें मिनट में गोल किया. वहीं, जू वेन्यू ने 53वें मिनट में गोल किया. भारत की तरफ से दो गोल सुनलिता टोप्पो (9वें मिनट) और रुजुता दादासो पिसल (38वें मिनट) ने किए. इस सत्र का यह आखिरी मैच था. नीदरलैंड शीर्ष पर रहा, अर्जेंटीना दूसरे और बेल्जियम लीग में तीसरे स्थान पर रहा. चीन अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत अंतिम स्थान पर रहा. भारतीय टीम को प्रतिष्ठित एफआईएच प्रो लीग में फिर से अपना स्थान हासिल करने के लिए एफआईएच नेशंस कप खेलना होगा। भारत की शुरुआत अच्छी रही.

उसने मैच के नौवें मिनट में बढ़त हासिल की, जब नेहा गोयल से मिले पास को सुनिलिता टोप्पो ने गोल में बदला. ओडिशा की युवा खिलाड़ी ने पास को अच्छी तरह से गैदर किया और सीधे गोल पोस्ट पर की तरफ शॉट लगाया. दो मिनट बाद चीन को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय टीम ने इसका अच्छा बचाव किया. चीन को बराबरी करने में ज्यादा समय नहीं लगा. 18वें मिनट में चीन को पेनाल्टी कॉर्नर मिला. डेंग किउचन को भारतीय डिफेंडर मनीषा चौहान ने उस समय चेहरे पर मारा, जब वह पास को क्लियर करने की कोशिश कर रही थी. किउचन को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और मैदानी अंपायर ने चीन को पेनल्टी स्ट्रोक दिया, जिस पर भारत ने अपील की. वीडियो अंपायर ने चीन को पेनल्टी कॉर्नर दिया, जिसे यिंग झांग ने गोल में बदल दिया. यह भी पढ़े: FIFA Club World Cup 2025: बेयर्न ने फ्लेमेंगो को 4-2 से हराकर दमदार खेल का प्रदर्शन किया, रोमांच से भरे मुकाबले में दिखाया चैंपियन वाला जज़्बा

चीन ने दूसरे क्वार्टर के अंत में एक और पीसी हासिल किया. झांग ने एक बार फिर सही जगह बनाई और अपने नाम एक और गोल किया, जिससे चीन की बढ़त सुनिश्चित हुई. भारत को 37वें मिनट में बराबरी का मौका मिला जब उसे मैच का अपना पहला पीसी मिला. पहला पीसी चीनी डिफेंडरों ने रोक दिया, लेकिन बैक स्टिक था. हालांकि मैदानी अंपायर ने इसे नहीं देखा. भारत ने सफल रेफरल लिया और एक और पीसी हासिल किया. अनुभवी नवनीत कौर ने गेंद को रुजुता को पास किया, जो दाएं फ्लैंक पर खड़ी थीं. रुजुता को गोल करने में सफलता मिली. चीन ने भारत द्वारा बैक-स्टिक फाउल के बाद पीसी के साथ अंतिम क्वार्टर की शुरुआत की. लगातार प्रयास कर रहे चीन को 53वें मिनट में सफलता मिली जब जू वेन्यू ने पीसी के माध्यम से गोल किया और टीम को 3-2 की निर्णायक बढ़त दिला दी.