
England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, 1st T20I Match 2025: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला आज यानी 28 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 PM से बजे जाएगा. इस सीरीज के बाकी के चार टी20 मैचों की शुरुआत रात 11 बजे से होगी. साल 2026 में इंग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) खेला जाएगा, जिसके शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये टी20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के हाथों में हैं. यह भी पढ़ें: England Women vs India Women, 1st T20I Match 2025 Winner Prediction: इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाली है. इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड बनाया गया है. इस दौरे की शुरुआत टीम इंडिया की अच्छी नहीं रही और उसे दोनों प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया का मुकाबला नैट साइवर-ब्रंट की अगुआई वाली मजबूत टीम से होगा.
इंग्लैंड की टीम में एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, डैनी व्याट-हॉज और सोफी एक्लेस्टोन जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड इस्सी वोंग, एलिस कैप्सी और सोफिया डंकले जैसी युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता हैं. ऐसी परिस्थितियों में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष को पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया की कोशिश सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है. गेंदबाजी आक्रमण में अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं. इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
इंग्लैंड बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND-W vs ENG-W Head To Head)
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अभी तक कुल 30 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं, इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम की टीम ने 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज आठ मैचों में जीत नसीब हुई हैं. इस तरह से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया वापसी करने की कोशिश करेगी.
इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला के बीच टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन
स्मृति मंधाना (भारत) - 18 मैचों में 660 रन
डैनी व्याट (इंग्लैंड) - 24 मैचों में 543 रन
हरमनप्रीत कौर (भारत) - 23 मैचों में 431 रन
मिताली राज (भारत) - 16 मैचों में 409 रन
नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 15 मैचों में 375 रन
इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला के बीच टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट
कैथरीन साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 19 मैचों में 23 विकेट
दीप्ति शर्मा (भारत) - 16 मैचों में 14 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) - 12 मैचों में 13 विकेट
आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड) - 9 मैचों में 11 विकेट
सारा ग्लेन (इंग्लैंड) - 9 मैचों में 10 विकेट.
इंग्लैंड महिला (EN-W) प्रमुख खिलाड़ी
इस्सी वोंग (1 विकेट, 1 विकेट)
सोफिया डंकले (नाबाद 24 रन, नाबाद 81 रन, 32 रन, 4 रन, डीएनबी)
टैमी ब्यूमोंट (54 रन, 3 रन, 13 रन, 15 रन, 2 रन)
डेनिएल व्याट (0 रन, 17 रन, 52 रन, 35 रन, 0 रन)
नेटली साइवर (नाबाद 55 रन, 0 रन, 22 रन, (61 रन, 2 विकेट), 35 रन)
सोफी एक्लेस्टोन (1 विकेट, 1 विकेट, 4 विकेट, 2 विकेट, 1 विकेट)
भारत महिला (IND-W) प्रमुख खिलाड़ी
एनआर-श्री चरणी (1 विकेट, 1 विकेट, 1 विकेट, 2 विकेट)
अमनजोत कौर (18 रन, 3 विकेट, 3 विकेट, नाबाद 17 रन, 1 विकेट, 1 विकेट)
स्नेह राणा (4 विकेट, 0 विकेट, 5 विकेट, 3 विकेट, 1 विकेट)
शैफाली वर्मा (12 रन, 11 रन, 20 रन, 43 रन, 32 रन)
दीप्ति शर्मा (नाबाद 20 रन, (93 रन, 2 विकेट), 1 विकेट, 2 विकेट)
हरमनप्रीत कौर (41 रन, 28 रन, नाबाद 41 रन, डीएनबी, 22)
स्मृति मंधाना (116 रन, 51 रन, 36 रन, 43 रन, 135 रन).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंग्लैंड: डैनी व्याट-हॉज, टैमी ब्यूमोंट, ऐलिस कैप्सी, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), चार्ली डीन, पेगे स्कोल्फ़ील्ड, लॉरेन बेल, इस्सी वोंग.
टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और श्री चारानी.
नोट: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.