ENG vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच में आज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) का मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है. यह मैच कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम (Sophia Gardens Cricket Ground) में खेला जाएगा, मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए कप्तान मैदान में 2.30 बजे आएंगे.
बता दें कि मेजबान टीम इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, लेकिन 2015 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप से बाहर करने वाली बांग्लादेश की टीम भी आज जीत के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी. ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कई मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं ऐसे में जानते हैं कार्डिफ में होने वाले इस मैच के लिए मौसम और विकेट का कैसा रहेगा मिजाज, जो इस प्रकार है-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
मौसम भविष्यवाणियों के अनुसार बारिश आज के मैच में भी खलल डाल सकती है. माना जा रहा है कि सुबह 9 बजे से 7 बजे के बीच में बारिश आने के आसार है और इस वक्त के बीच में ही मैच खेल जाना है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि बारिश होने की वजह से खेल थोड़ी देरी से भी शुरू हो सकता है. कार्डिफ में बादल छाए रहने के अनुमान है और ऐसे में टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है. बता दें कि आज के मैच में तापमान लगभग 13 डिग्री के आस-पास रह सकती है.
कैसा रहेगा विकेट का हाल:
कार्डिफ में पिच हरी-भरी और सीमरस के लिए सहायक है. वहां खेले गए दो मैच लो स्कोरिंग रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजों की गुणवत्ता के बारे में भी कुछ कहा जा सकता है. हमें लगता है कि इंग्लैंड और बांग्लादेश खुद का बेहतर हिसाब दे पाएंगे और परिस्थितियों में कई और रन बनाएंगे. लगभग 280-300 के स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- धोनी ग्लव्स विवाद: ICC ने BCCI की मांग को नकारा, बलिदान बैज पहनकर धोनी नहीं खेल पाएंगे मैच
संभावित टीमें इस प्रकार है:
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.