England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन (Southampton) के द रोज़ बाउल स्टेडियम (The Rose Bowl Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) नहीं खेल रहे हैं. जोस बटलर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी फिट साल्ट (Phil Salt) संभाल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. Travis Head Half Century: पहले टी20 मुकाबले ट्रैविस हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी, महज 19 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की शानदार साझेदारी निभाई.
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने महज 19.3 ओवरों में 179 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने ज्यादा 59 रनों की शानदार पारी खेली. ट्रैविस हेड ने महज 23 गेंदों पर चार छक्के और आठ चौकों की मदद से 59 रन बटोरे. ट्रैविस हेड के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन बनाए.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
England vs Australia, 1st T20I
Innings break
Australia:- 179/10 (19.3 overs)
England need 180 runs in 20 overs.#ENGvAUS #England #Australia #T20I #TravisHead #Livingstone pic.twitter.com/6n5b6oaNzi
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) September 11, 2024
🚨Australia all out on 179 in 19.3 overs
England need 180 runs to win#PAKvENG #PakistanCricket #CricketTwitter #Cricket #BabarAzam𓃵 #BabarAzam #WTC25 #ENGvSL #DuleepTrophy #AFGvNZ #INDvsBAN #IREvENG #KLRahul #BCCI #ChampionsCup #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #earthquake #ENGvAUS pic.twitter.com/wqmHzEbWjY
— SOHAIB (@S0HAIB_7) September 11, 2024
इंग्लैंड की टीम को साकिब महमूद ने ट्रैविस हेड के रूप में पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड की ओर से स्टार आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने विकेट दो-दो अपने नाम किए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में 180 रन बनाने हैं. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी.