England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) खेली गई. यह सीरीज में 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 19 सितंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए हैरी ब्रूक (Harry Brook) को कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है. England vs Australia 1st ODI Playing XI Update: पहले वनडे में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 156 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 88 में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 63 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, 2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है.
Putting his foot down! 🏏💥
Live clips: https://t.co/CFqOUSds1F
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 | Will Jacks pic.twitter.com/QrY5PU9C7M
— England Cricket (@englandcricket) September 19, 2024
इस बीच इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ दिए. इसके बाद बेन डकेट और विल जैक्स ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला. बेन डकेट के बाद विल जैक्स ने भी महज गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 151/1.