ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन से आगे खेलने उतरी है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन का टारगेट दिया है. इस बीच इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक में इतिहास रच दिया हैं. टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रूक सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि हैरी ब्रूक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इंग्लैंड के भी 200 रन पूरे हो गए हैं. इंग्लैंड ने छह विकेट पर 214 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक 64 और क्रिस वोक्स 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 37 रन और बनाने हैं.
History - Harry Brook becomes the fastest to complete 1000 runs in Test cricket. pic.twitter.com/k2C5EKHDDd
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2023