दुबई: बाबर आजम (79) और शादाब खान (3/30) के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में 47 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया.
इसमें आजम के अलावा मोहम्मद हाफीज ने भी 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड को 167 रनों का स्कोर दिया. न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में पाकिस्तान के खिलाफ कोलिन डी ग्रैंडहोम ने दो विकेट लिए, वहीं लॉकी फग्र्यूसन को एक सफलता मिली. यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के इस दिग्गज पूर्व कप्तान ने वनडे फार्मेट से लिया सन्यास
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से कमजोर नजर आई. इस पारी में टीम के लिए सबसे अधिक रन कप्तान केन विलियमसन (60) ने बनाए. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया.
न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में शादाब के अलावा पाकिस्तान के लिए वकास मकसूद, इमाद वसीम ने दो-दो विकेट और फहीम अशरफ ने एक विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. आजम को प्लेयर ऑफ द मैच और हफीज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया.