धोनी टीम इंडिया के आधे कप्तान, उनके बिना असहज दिखते हैं कोहली: पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी, धोनी और कोहली (Photo Credits: ANI/BCCI)

पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भारतीय सीमित ओवरों की टीम का ‘आधा कप्तान’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे. धोनी को अंतिम दो वनडे के लिये विश्राम दिया गया है. श्रृंखला अब 2-2 से बराबर है और बुधवार को निर्णायक मैच खेला जाएगा. बेदी ने पीटीआई से कहा,‘‘ मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को विश्राम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनकी अनुपस्थिति खली. वह एक तरह से आधा कप्तान है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहा है और वह पहले जैसा फुर्तीला भी नहीं है लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है. कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं. यह अच्छा संकेत नहीं है.’’ बेदी ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वनडे टीम में प्रयोग नहीं करने चाहिए थे. यह भी पढ़ें- ICC का पाक का करारा जवाब, कहा- आर्मी कैप पहनने से पहले BCCI ने हमसे ली थी इजाजत

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि वे वर्तमान में जियें. विश्व कप में अब भी ढाई महीने का समय है. केवल अपना खेल खेलो. विश्व कप के लिये हम पिछले डेढ़ साल से प्रयोग कर रहे हैं और मैं इससे कतई खुश नहीं हूं.’’ बेदी ने इसके साथ ही कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल विश्व कप से पहले टीम के लिये गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.