DC vs MI, IPL 2024 43th Match: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
MI vs DC (Photo Credit: IPL)

DC vs MI, IPL 2024 43th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दूसरा मौका होगा, जब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. जब पिछली बार दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया था. DC vs MI IPL 2024 Preview: कल डबल डेकर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मुकाबले जीतकरअंक तालिका में फिलहाल टीम छठे स्थान पर है. जबकि मुंबई इंडियंस ने अबतक 8 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस 3 मैचों में जीत दर्ज की हैं और टीम 8वें पायदान पर है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड-टू-हेड

आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मुकाबले जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 29 रन से शानदार जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था. उस मैच को मुंबई इंडियंस  ने 6 विकेट से जीता था.

दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं. इसकी 22 पारियों में डेविड वार्नर ने 40.38 की औसत से 727 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर की स्ट्राइक रेट 135.38 की रही है. इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत दूसरे पायदान पर हैं. ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं. इसकी 15 पारियों में ऋषभ पंत ने 138.66 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं. ईशांत शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 मैच में 16 विकेट झटके हैं. जबकि अक्षर पटेल के नाम 20 मैच में 14 विकेट है.

मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 पारियों में 33.09 की औसत और 132.90 की स्ट्राइक रेट से 1,026 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन दूसरे पायदान पर हैं. ईशान किशन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 मैच खेले हैं. इसकी 15 पारियों में 146.53 की स्ट्राइक रेट से 5ईशान किशन ने 07 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मैच में 26 विकेट झटके हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम 20 मैच में 25 विकेट है.

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कुल 79 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 33 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि 44 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैदान पर 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 7 मैच जीते हैं और 7 में ही शिकस्त झेली है. यहां मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है.