DC vs KKR, IPL 2023 Match 28: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी भिड़ंत, इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही निराशाजनक रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले दो मुकाबले हार चुकी है. ऐसे मे नीतीश राणा (Nitish Rana) का इरादा दमदार वापसी करने का होगा.

हेड-डू-हेड आंकड़ें

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी नजर आता है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दिल्ली ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. Virat Kohli Returns As RCB Captain: आरसीबी की कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली, बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे फाफ डुप्लेसिस

पिच रिपोर्ट

दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. आईपीएल 2019 से अगर देखा जाए तो यहां पर 13 मैचों में से 10 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. यहां टॉस जीतने वाली दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी.

मैच प्रिडिक्शन

दोनों टीमों के बीच आईपीएल के सभी आंकड़ों पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी है. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली लगातार 5 मैच हार चुकी है. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में डेविड वॉर्नर की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.