David Warner In IPL: आगामी आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स; आकंड़ो पर एक नजर
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.

आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. CSK Stats In IPL: आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में सबसे आगे; देखें आकंड़े

आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. इस लीग में डेविड वार्नर निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस बीच आगामी सीजन में डेविड वार्नर कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पूरे कर सकते हैं 3,000 रन

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अबतक कुल 83 मैच खेले हैं. इस दौरान डेविड वार्नर 32.48 की औसत और 135.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,404 रन बनाए हैं. इस बीच डेविड वार्नर के बल्ले से 109* रन के हाईएस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर से ज्यादा रन केवल कप्तान ऋषभ पंत (2,838) ने बनाए हैं.

आईपीएल में 6,500 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज

बता दें कि डेविड वार्नर ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान डेविड वार्नर 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,397 रन किए हैं. आगामी सीजन में 103 रन बनाते ही डेविड वार्नर 6,500 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (7,263) और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (6,617) ही आईपीएल में 6,500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अगर डेविड वार्नर आगामी सीजन में 603 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो आगामी सीजन में 7,000 रन पूरे कर लेंगे.

चौके और छक्के में हासिल कर सकते हैं ये मुकाम

डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर में 646 चौके और 226 छक्के लगाए हैं. डेविड वार्नर 650 चौकों और 250 छक्कों के जादुई आंकड़े को जल्द छू सकते हैं. डेविड वार्नर ने अपनी मौजूदा टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 83 छक्के लगाए हैं. इस टीम से डेविड वार्नर 100 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से छक्के लगाने के मामले में श्रेयस अय्यर (88) और वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

डेविड वार्नर ने पहले 10 ओवर में जड़े हैं रिकॉर्ड 28 अर्धशतक

बता दें कि डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. इस लीग में डेविड वार्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा 28 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में दूसरा कोई भी बल्लेबाज डेविड वार्नर के आस-पास भी नहीं है. इस लिस्ट में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल के बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं.

इस मामले में तीसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 13 अर्धशतक लगाए हैं. 11 अर्धशतक के साथ जोस बटलर चौथे पायदान पर काबिज हैं. 9-9 अर्धशतक के साथ सयुंक्त रूप से शिखर धवन, क्विंटन डिकॉक और पृथ्वी शाॅ 5वें नंबर पर मौजूद हैं. 8-8 अर्धशतक के साथ ड्वेन स्मिथ और विराट कोहली (8-8) छठे और 7-7 अर्धशतक के साथ शेन वॉट्सन और एडम गिलक्रिस्ट 7वें पायदान पर मौजूद हैं.