IPL 2019: आईपीएल के अगले संस्करण के लिए सभी टीमें अभी से तैयारी में जुट गई हैं. जी हां जहां कुछ टीमों ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीमों ने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब आगे ये दिखना दिलचस्प होगा की आगे कुछ दिग्गज खिलाडी किस टीम से जुड़ सकते हैं. आने वाले समय में हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम चौका सकते है, जो इस बार के चौकाने वाले खिलाडी हो सकते हैं. जिसमे दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, और भारत के आलराउंडर हनुमा विहारी का नाम प्रमुख है.
हनुमा विहारी:
लगातार तीन आईपीएल सत्रों में बाहर रहने के बाद भारत के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ हनुमा विहारी आगामी आईपीएल सीज़न में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज़ किया और बल्लेबाज़ी कौशल और तकनीक से सबको प्रभावित किया था. यह भी पढ़ें- T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
डेविड वॉर्नर:
दुनिया में खेली जाने वाली सभी टी-20 लीग्स में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की माँग सबसे ज़्यादा है. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पांच सत्रों में खेलने के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2014 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने का मौका मिला और आईपीएल सीज़न 2016 में वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को ख़िताब जिताया. वॉर्नर ने आईपीएल में 40 से अधिक की औसत और लगभग 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
डेल स्टेन:
जब दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन का नाम पिछले साल की आईपीएल नीलामी में आया तो किसी भी टीम ने उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यह काफी हैरानजनक बात थी कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार स्टेन को कोई खरीदार नहीं मिला. उन्होंने 2016 में अपना आखिरी आईपीएल खेला और इसमें उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन अपने पूरे आईपीएल करियर में स्टेन ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है.