नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की दोस्ती उस समय से है जब दोनों पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2011 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कैंप में पहली बार मिले थे. मुंबई इंडियंस के डगआउट में आठ साल बिताने से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट टूर के दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के घरों में भी गए हैं. लेकिन अब खबरें यह भी आयी कि दोनों की दोस्ती फिलहाल खत्म हो गयी है. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्विटर पर अन-फॉलो करने के बाद यह खबर वायरल हुई. फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर क्यों पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के अपने दोस्त को अनफॉलो कर दिया.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पोलार्ड (Kieron Pollard) की दोस्ती में अचानक आयी दरार को सुनकर दोनों खिलाड़ियों सहित मुंबई इंडियंस और आईपीएल के फैंस को एक झटका जरूर लगा. हालांकि दोनों खिलाड़ी अगले महीने वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के प्रमोशनल वीडियो में एक साथ नजर आ रहे है. स्टार स्पोर्ट्स ने इसे #UnfriendsDay अभियान नाम दिया है. यह भी पढ़े-रोहित शर्मा रचने वाले हैं एक और बड़ा कीर्तिमान
वही सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोलार्ड के रोहित शर्मा के अनफॉलो करने की खबर लगातार वायरल हो रही है. दोनों ही क्रिकेटरों के हैरान फैंस यह जानने की कोशिश में जुटे हैं कि उनके दो सबसे पसंदीदा क्रिकेटर के बीच क्या गलत हुआ है. बताना चाहते है कि रोहित शर्मा और पोलार्ड न केवल मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं बल्कि पिछले 8 साल से एक साथ खेलते आ रहे हैं. साथ ही दोनों ने आईपीएल के चार खिताबों के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी का मार्गदर्शन किया है.
रोहित शर्मा ने पोलार्ड के साथ ऐसा किया-
Happy #UnfriendshipDay, @KieronPollard55!
PS: Sorry about the bags, NOT! 😉 #INDvWI @StarSportsIndia pic.twitter.com/EPFAyziGJ9
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 21, 2019
कीरोन पोलार्ड ने रोहित को दिया ये जवाब-
This isn’t over, @ImRo45! 😤#UnfriendshipDay is on! #INDvWI @StarSportsIndia
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) November 21, 2019
ट्विटर यूजर्स ने ऐसे किये कमेंट-
LOL Interesting 🤣#UnfriendShipDaypic.twitter.com/It49n3T2bW
— Mumin (@ImMumin) November 21, 2019
एक यूजर ने लिखा-आखिर क्या है माजरा
What's the exact matter
Everyone wants to know the reason
Happy #UnfriendshipDay, @KieronPollard55! pic.twitter.com/QEoSeqsxVH
— Parihu (@Parihu1) November 21, 2019
एक अन्य ने लिखा कि अरे यह एक पब्लिक सिटी की तरह लग रहा है-
Hey It's look a like publicity
Friend become foe
Happy #UnfriendshipDay, @KieronPollard55! pic.twitter.com/Ae7mQc2xF2
— Yatin Sharma (@ItsYatinSharma) November 21, 2019
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स द्वारा भारत बनाम वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए अपने #UnfriendshipDay अभियान के लिए डाले गए पहले वीडियो में रोहित शर्मा और पोलार्ड को एक साथ कार में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. रोहित एयरपोर्ट से पोलार्ड को रिसीव करते हुए उनका भारत में स्वागत कर रहे है. इसके बाद वे पोलार्ड के साथ ड्राइव करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय कर रहे हैं.
Gotcha!
It's #UnfriendshipDay as @ImRo45 and @KieronPollard55 prepare for the Paytm #INDvWI T20I series! https://t.co/6xuAbo5CUV
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 21, 2019
पोलार्ड और रोहित के बीच दोस्ती में दरार की खबर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हंगामा खड़ा कर दिया. लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के इस अभियान को देखकर इतना तय है कि अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे को ध्यान में रखकर सब पहले से ही प्लान किया गया है. इससे पहले भी स्टार स्पोर्ट्स ने 'मौका मौका' कैंपेन के तहत दर्शकों को चौकाया है.