चेन्नई, 8 अप्रैल: आईपीएल 2024 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने वाली सीएसके घर से बाहर लगातार दो हार के बाद वापसी करना चाहेगी. वहीं, केकेआर ने अपने पिछले तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. यह भी पढ़ें: PBKS vs SRH IPL 2024: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, दोनों टीमें की नजरें दो अंकों पर होगी
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. 18 में सीएसके और 10 में केकेआर को जीत मिली है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
पिच रिपोर्ट: चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है. यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आता है. हालांकि, बीते कुछ सीजन में यहां खूब रन बने हैं, ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग-11
सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना
केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती